वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने.
इस प्रतियोगिता में नीरज ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. पिछली बार नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.
आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा कितना कमाते हैं यानी उनकी नेटवर्थ क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज की कुल नेट वर्थ लगभग 37 करोड़ से ज्यादा की है. साल में 2 से तीन करोड़ की कमाई है
नीरज चोपडा ने खेल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में कई पदक अपने नाम किए हैं. उन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध किया है.
दो साल पहले टोक्यो में उन्होंने ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की झोली में पहला पीला तमगा डाला था.
नीरज आज के समय में स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, नाइकी, एक्सॉनमोबिल कंपनियों के ऐड करते हैं. साथ में कमाई भी करोड़ों में है.