उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब निराश्रित गोवंश भटकते हुए नजर नहीं आएंगे.
सीएम योगी ने विभाग को प्रदेश में गो आश्रय स्थल बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
यूपी में गौ संरक्षण केंद्रों के कर्मियों का मानदेय बढ़ेगा.
यूपी के लिए यह मानदेय 75000 रुपये प्रति माह किया जाएगा.
केंद्र कर्मचारियों को मनरेगा के तहत 210 रुपये प्रतिदिन की दर से प्रतिमाह 6300 रुपये मानदेय मिलता है.
योगी सरकार ने गायों की सुरक्षा और देखभाल के लिए कड़ा कदम उठाया है.
गोवंश के बीमारियों की चपेट में आने के जोखिम को देखते हुए उनका बीमा भी कराया जाएगा.
योजना का मुख्य उद्देश्य यूपी में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या और नस्ल को बढ़ाना है.
पहले चरण में गौ संवर्धन योजना 18 मंडल मुख्यालय के जिलों में लागू होगी.
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में गो आश्रय स्थल बढ़ाने को कहा है.
गायों को पालने पर 80 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास गौ पालन के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
गौ संवर्धन योजना के तहत 50 प्रतिशत महिला दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को तरजीह दी जाएगी.