Chandrayaan-3 (चंद्रयान-3) मिशन को लेकर सभी उत्सुक हैं.
23 अगस्त शाम 6 बजकर 4 मिनट पर यह चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करेगा.
जानिए इस ऐतिहासिक पल को आप लाइव कब और कहां देख सकते हैं.
Chandrayaan-3 के विक्रम लैंडर को चांद पर उतरते हुए आप इसरो की वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे.
इसके अलावा इसरो के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी लैंडिंग को लाइव दिखाया जाएगा.
इस ऐतिहासिक पल को DD National TV पर भी लाइव देखा जा सकेगा.
बता दें कि Chandrayaan-3 Mission की शुरुआत 14 जुलाई को हुई थी.
जब आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो के बहुप्रतिक्षित मिशन ने उड़ान भरी थी.