ये है लखनऊ की सबसे सस्ती मार्केट

Padma Shree Shubham
Sep 17, 2024

लंबे समय से लगाई जा रही है

लखनऊ के बख्शी का तालाब बाजार के बारे में कम लोग जानते हैं लेकिन यह लंबे समय से लगाई जा रही है, यह लखनऊ के सभी बाजारों से बहुत सस्ता है.

लोग दूर दूर से आते हैं

यह बाजार हफ्ते में तीन दिन लगता है लेकिन सस्ता होने के कारण यहां लोग दूर दूर से आते हैं.

बनारसी साड़ी

यहां पर 20 रुपये में चूड़ियों का सेट, 100 रुपये की कुर्तियां मिल जाएंगी, 200 रुपये में बनारसी साड़ी तो 100 रुपये के जूते मिल जाएंगे.

50 से लेकर 300 रुपये

ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांडेड मार्केट में जहां हजारों में मिलते हैं, वहीं यहां पर 50 से लेकर 300 रुपये के भीतर सब मिल जाता है.

हजारों की कमाई

वहां के दुकानदारों की माने तो लखनऊ के सभी बाजारों में जो सामान 500 रुपये में मिलेगा वही यहां पर 200 में मिल जाएगा. तीन दिन में ही हजारों की कमाई हो जाती है.

ज्वेलरी, कपड़े, स्कूल बैग, चूड़ियां

इस बाजार में राशन, सब्जी, मिठाइयां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कपड़े, स्कूल बैग, चूड़ियां, श्रृंगार का सामान, पर्स, जूते, सैंडल, बर्तन और प्लास्टिक के सामान मिल जाएंगे.

एक सामान की यहां कीमत

इस बाजार में सिल्क और बनारसी साड़ियां भी किफायती दाम में मिल जाती है. हर एक सामान की यहां कीमत बेहद कम होती है.

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार

इस बाजार से खरीदारी करना है तो सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बख्शी के तालाब पर पहुंचना होगा.

पूरा बाजार सज जाता है

बख्शी का तालाब बेहद मशहूर है और इन तीन दिन में पूरा बाजार सज जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story