जन्नत से कम नहीं बरेली के नजदीक ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख बैग कर लेंगे पैक

Shailjakant Mishra
Sep 17, 2024

कहां घूमने जाएं

आप भी घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं. लेकिन जगह नहीं सेलेक्ट कर पाए रहे हैं. तो ये प्लेस मन मोह सकते हैं.

Bareilly tourist place

क्या आप जानते हैं कि बरेली से 200 किलोमीटर के भीतर घूमने की कई जगह मौजूद हैं. इनमें कई खूबसूरत हिल स्टेशन भी शामिल हैं.

Bareilly nearby hill stations

अगर आप भी ऊंची घाटियों और ग्रीनरी के बीच फुरसत के कुछ दिन गुजारने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें आपको अपनी ओर खींच सकती हैं.

मसूरी

बरेली से महज 331 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.

मसूरी में कहां घूमें

मसूरी में आप माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूरी देखने जाएं.

अल्मोड़ा टूरिस्ट प्लेस

उत्तराखंड का अल्मोड़ा शहर घूमने के लिए शानदार हिल स्टेशनों में से एक है. बरेली से अल्मोड़ा के बीच की दूरी 189 किमी है.

अल्मोड़ा में घूमने की जगह

अल्मोड़ा शानदार वन्य जीवन, सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है. घूमने के लिए यहां नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर जैसी जगहें प्रमुख हैं.

भीमताल

झरना, देवदार और ओक के वृक्षों से घिरी यह जगह नैनीताल से करीब 23 KM की दूरी पर है. भीमताल झील में वोटिंग करते हुए आप प्रकृति का नजारा ले सकते हैं.

कौसानी

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कौसानी हिल स्टेशन है. यह बरेली से करीब 240 KM दूरी पर है.

kausani Tourist place

यहां चीड़ के पेड़ों से घिरा जंगल है. सूर्यास्त के बाद यहां का नजारा देखने लायक होता है.

kausani Tourist place

यहां आप रुद्रधारी वॉटरफाल, अनाशक्ति आश्रम, कौसानी चाय बागान का दीदार कर सकते हैं.

नैनीताल घूमने की जगह

झील-झरनों के साथ देवादार के पेड़ से घिरे नैनीताल की हसीन वादियों का नजारा देखने लायक होता है.

नैनीताल में कहां घूमें

नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. बरेली से नैनीताल की दूरी करीब 142 किमी. है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story