उत्तर प्रदेश का हर शहर किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.
उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. जिलों और आबादी के लिहाज से प्रदेश भारत में पहले नंबर पर है.
लेकिन क्या आपको मालूम हैं, उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है. चलिए आइए जानते हैं.
मैदानी इलाकों के साथ उत्तर प्रदेश में पहाड़ भी हैं. जहां चोटियों की संख्या करीब 200 है.
लेकिन इनमें सबसे ऊंची चोटी का नाम ज्यादातर को नहीं मालूम है.
यूपी की सबसे ऊंची चोटी का नाम अमसोट चोटी है.
अमसोत चोटी की ऊंचाई करीब 957 मीटर यानी 3140 फीट है.
ये चोटी पश्चिमी यूपी के सहरानपुर जिले में है. यह यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर स्थित है.
बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 2716.5 फीट यानी 828 मीटर है. यानी ये भी यूप की चोटी से छोटा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.