मुरादाबाद में हवाई यात्रा शुरू होने से यहां के कारोबार को पंख लगेगा. कारोबारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.
अब लखनऊ के अलावा चार अन्य शहरों के लिए भी मुरादाबाद में फ्लाइट शुरू होने वाली है.
फ्लाइट शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बारे में फ्लाई विंग के अधिकारियों ने घोषणा भी की है.
मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट से जल्द ही चार शहरों के लिए उड़ान शुरू कर दी जाएगी.
अक्टूबर में कानपुर के लिए व नवंबर के आखिर में देहरादून व गाजियाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है.
फ्लाई बिग के अधिकारियों की घोषणा के मुताबिक यात्रियों को एक ही समय पर तीन विमान एयरपोर्ट पर दिखाई दे सकेंगे.
फिलहाल मुरादाबाद से 19 सीटर विमान लखनऊ के लिए उड़ान भर रहा है. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार के लिए यह सेवा उपलब्ध है.
10 अगस्त को उद्घाटन के बाद रक्षाबंधन में इसमें यात्रियों की बुकिंग खूब रही.
अब दशहरा, दिवाली से भी काफी उम्मीदें हैं, लोग पहले ही बुकिंग करवा रहे हैं.रहे हैं.
मुरादाबाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के साथ ही उत्तराखंड के देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए जल्द फ्लाइट शुरू होगी.