इस नवरात्रि यूपी के इन मंदिरों में करें माता रानी के साक्षात दर्शन, होगी हर मुराद पूरी

Sandeep Bhardwaj
Mar 25, 2024

Chetra Navratri 2024

नवरात्रि में देवी मां के पवित्र और प्राचीन मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो यूपी के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जान लें.

शैलपुत्री मंदिर, बनारस

पवित्र नगरी वाराणसी के अलईपुर क्षेत्र में मां शैलपुत्री का मंदिर है. मान्यता है कि यहां मां के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

देवी पाटन मंदिर, बलरामपुर

52 शक्तिपीठों में एक देवी पाटन मंदिर भी है. यहां माता सती का वाम स्कंध के साथ पट गिरा था. यहां विराजमान देवी को माता मातेश्वरी कहा जाता है.

मां ललिता देवी मंदिर, सीतापुर

नैमिष धाम में मां ललिता देवी मंदिर स्थित है. ललिता देवी मंदिर माता के 52 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि यहां माता सती का हृदय गिरा था.

तरकुलहा मंदिर, गोरखपुर

इस मंदिर में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारी बंधू सिंह अंग्रेजों का सिर काटकर देवी मां को समर्पित करते थे. जब बंधू सिंह को फांसी दी जाने लगी, फांसी का फंदा टूट गया. ऐसा 6 बार हुआ.

शक्तिपीठ मां ललिता मंदिर, प्रयागराज

यहां मां सती के हाथ की उंगली गिरी थी. यहां माता ललिता के तीन मंदिर हैं और तीनों को ही शक्तिपीठ माना जाता है.

विशालाक्षी शक्तिपीठ, वाराणसी

विशालाक्षी मंदिर में सती के कान के मणि जड़ित कुंडल गिरे थे. इसे इसे मणिकर्णिका घाट भी कहते हैं.

मां विंध्यवासिनी धाम, मिर्जापुर

यहां मां के तीन रूप हैं. मां आदिशक्ति महालक्ष्मी विंध्यवासिनी के रूप में, अष्टभुजी अर्थात महासरस्वती और कालीखोह स्थित महाकाली के रूप में विराजमान हैं

देवी के इन मंदिरों में यूं तो हमेशा ही भीड़ रहती है लेकिन नवरात्री के दिनों में यहां भक्तों का तांता लग जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story