प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम लला ने पहली होली मनाई. ऐसी घड़ी सदियों बाद आई.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर भक्तों ने भगवान राम के साथ रंगोत्सव मनाया.आस पास के इलाके में भी जमकर रंग बरसा.
मंदिर के गर्भगृह में सुशोभित रामलला की मूर्ति को रंग और मिठाइयां चढ़ाने के उत्सव में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
राम जी की मूर्ति को फूलों से सजाया गया, माथे पर गुलाल लगाया गया. इस अवसर पर रामलला की मूर्ति को गुलाबी पोशाक पहनाई गई थी
इस मौके पर भगवान रामलला गुलाल में रंगे हुए नजर आए. भक्त उनके इस रूप के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे.
भगवान राम के दरबार में भक्त होली गीत गाते और नाचते नजर आए. माहौल में एक अलग ही उत्साह दिखाई दिया.
होली के मौके पर राम लला के लिए विशेष प्रसाद बना और 56 प्रकार के व्यंजन प्रस्तुत किए गए.
भारी भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों को सुलभ दर्शन के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे.
राम मंदिर होली के त्योहार का वीडियो भी सामने आया है जिसे भक्त जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.