चावल- आधा केजी, फुल क्रीम दूध- 1 लीटर, गुड़- आधा कप, किशमिश- 10-12, बादाम- 10-12, काजू-10-12, इलायची- 4-5 दाने
छठ पूजा में खरना के दिन बनने वाली गुड़ की खीर को रसिया भी कहते हैं.
गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले दूध उबालें.
सभी ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम को दरदरा कूट लें. इलायची को कूट कर पाउडर बना लें. गुड़ को भी चूरा बना लें.
चावल को अच्छे से साफ करके धोएं और पानी में भिगो कर रखें.
दूध उबल रहा हो तो चावल डालकर चलाते रहें ताकि बर्तन में कुछ भी चिपके ना. धीरे-धीरे चावल पकेगा और दूध भी गाड़ा होगा.
दूसरे बर्तन में गुड़ और थोड़ा सा पानी डालें. इसे गैस या चूल्हे पर गुड़ घुलने तक गर्म करें.
दूध में ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालें. एक मिनट पकाकर इसमें गुड़ को डाल दें.
अच्छी तरह से चलाएं और मिक्स करें. थोड़ी देर पकने के बाद गैस बंद करें. तैयार है गुड़ की खीर या रसिया.