क्या आप जानते है कि भारत में एक गांव ऐसा भी है जिस गांव के सभी लोग लोग यूट्यूबर हैं, और यूट्यूब पर वीडियो बनाते है.
यहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी वीडियो के जरिये अपनी कलाकारी का लोहा मनवा रहे हैं. साथ ही अच्छी कमाई भी कर रहे हैं
ये गांव भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में है, जिसका नाम है "तुलसी', इस गांव के रहने वालों की संख्या लगभग चार हजार है.
यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित है, 40 से अधिक यूट्यूब चैनल में से कई के एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं.
पंचायत ने यहां पर कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो बनाया है.
इस गांव को 'राइजिंग इंडिया, रियल हीरोज अवार्ड' समारोह में सम्मान मिल चुका है, तुलसी नेवरा गांव के ज्यादातर युवाओं व बुजुर्गों की रग-रग में कला के प्रति जुनून है.
कुछ साल पहले दो युवाओं ने मिलकर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया. देखते ही देखते वे प्रसिद्ध हो गए, उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे युवा भी आगे आए.
यहां के लोग लगभग हर महीने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम में वीडियो, रील्स अपलोड करके 10 से 30 हजार रुपये तक की कमाई करते है.
गांव के कलाकारों के साथ पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मिसेज फलानी सीरियल की शूटिंग भी की है.
अब पूरे गांव में दो हजार से अधिक कलाकार आए दिन शूटिंग करते नजर आते हैं, जो काफी प्रसिध्दि हाशिल कर चुके है.