यूपी में औरंगजेब ने 400 साल शुरू किया था गधों का मेला, सलमान-शाहरुख पर लगी लाखों की बोली

Rahul Mishra
Nov 03, 2024

चित्रकूट

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ही दिवाली के असर पर तीन दिनों के लिए गधों का मेला लगता है.

गधों का मेला

यह मेला यहां पर पिछले 400 सालों से दिवाली के समय पर तीन दिन के लिए लगता है.

कई राज्य

मेले में गधे खरीदने और बेचने के लिए पूरे यूपी के साथ बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ से भी लोग आते हैं.

कीमत

इस मेले को खासियत यहां बिकने वाले गधों की कीमत बनाती है. क्योंकि यहां पर एक-एक लाख से अधिक कीमत वाले गधे बिकने आते हैं.

फिल्मी नाम

इस बार यहां पर फिल्मी स्टारों के नाम वाले गधे और खच्चर भी आए हैं. लोगों के बीच उनको देखने की काफी होड़ भी देखी जा रही है.

सबसे महंगा

इस मेले में सबसे महंगा गधे की कीमत सवा लाख रुपये रखी गई है. हालांकि वह गधा अभी तक बिका नहीं है.

सबसे महंगा बिका

अब तक इस मेले में 80 हजार रुपये तक का गधा बिक चुका है. हालांकि उससे महंगे 85 हजार और सवा लाख रुपये का गधा अभी रहता है.

मंदाकिनी के तट

आपको बता दें कि यह मेला चित्रकूट नगर परिषद क्षेत्र के मंदाकिनी तट पर लगा हुआ है.

50 से ज्यादा

अब तक इस मेले में 50 से ज्यादा गधे और खच्चर बिक चुके हैं. ज्ञात हो कि यह मेला मुगल शासक औरंगजेब के समय से चलता आ रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story