यूपी का वो रहस्यमयी तालाब, पारसमणि बदल देती है पानी का रंग

Sumit Tiwari
Apr 20, 2024

पारस पत्थर

पारस पत्थर के बारे में आप सबने सुना होगा. इससे जुड़ी कई तरह की कहानियां भी फेमस है.

चमत्कारी

बताते है कि पारस पत्थर एक चमत्कारी पत्थर है जिसको लोहे से स्पर्श कराने पर लोहा सोने में बदल जाता है.

रहस्य

लेकिन क्या आप जातने है कि ये वर्तमान मे कहा है, किसके पास है. है भी या नहीं. यह आज तक रहस्य ही बना हुआ है.

धर्मनगरी चित्रकूट

कहा जाता है कि यूपी की धर्मनगरी चित्रकूट के एक गांव से इसका संबंध है. कहते है इस गांव में पारस पत्थर है.

गणेश बाग

शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले बनाड़ी गांव में गणेश बाग नाम के स्थान पर एक तालाब के अंदर ‘पारसमणि’ का रहस्य छुपा हुआ हैं.

पारसमणि

इसी पारसमणि की वजह से इस तालाब में शाम ढलते ही पानी का कलर पीले रंग का होने लगता है.

राजा विनायक राव

इस गणेशबाग का निर्माण राजा विनायक राव ने कराया था. यहां पर तालाब, कुआं, और बावली भी बनी हुई है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते है.

तालाब

माना जाता है कि जब मराठा राजा युध्द के लिए जाने लगे तो किसी और के हाथ ये पत्थर न लगे इसलिए इसे तालाब में फेंक दिया.

पीले रंग

यहां आए प्रयटकों ने बताया की शाम होते ही धीरे- धीरे इस तालाब का पानी पीले रंग का होने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story