यूपी में यहां गोवा जैसे समंदर, पहाड़ी और हरियाली एक साथ नजारा, उमस की होगी छुट्टी

Jul 31, 2024

यूपी में गोवा जैसा बीच

समुद्र का जिक्र आते ही हमें अक्सर गोवा या मुंबई का बीच याद आ जाता है.

यूपी का बीच

आप यूपी में रहते हैं तो हम यहां के बारे में बताएंगे, जिसकी खूबसूरती को देखकर आप गोवा भूल जाएंगे.

ट्री हाउस का मजा

यह खूबसूरत जगह हरियाली से भरी हुई है. यहां आपको ट्री हाउस में रहने का मजा भी मिलेगा.

यूपी का इकलौता बीच

जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी के बीच के बारे में. यह बीच यूपी का इकलौता बीच है, जिसका नाम चूका बीच है.

शारदा नहर और शारदा डैम के बीच

ये बीच शारदा नहर और शारदा डैम के बीचों-बीच में है.

शांति और सुकून दोनों

इस बीच पर आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. यहां पर आपको शांति और सुकून दोनों मिलेगा.

टाइगर रिजर्व से घिरा

चूका बीच टाइगर रिजर्व से घिरा हुआ है. इस कारण आपको जानवर भी देखने को मिलेंगे.

बाहरी एरिया में स्थित

यह जगह पीलीभीत शहर के बाहरी एरिया में है. बरेली यहां से बस एक घंटे की दूरी पर है.

चूका बीच

चूका बीच पर आकर प्रकृति की सुंदरता आपका मन मोह लेगी. यहां का सुहाना मौसम आपको पसंद आएगा.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा कुछ फोटो निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story