समुद्र का जिक्र आते ही हमें अक्सर गोवा या मुंबई का बीच याद आ जाता है.
आप यूपी में रहते हैं तो हम यहां के बारे में बताएंगे, जिसकी खूबसूरती को देखकर आप गोवा भूल जाएंगे.
यह खूबसूरत जगह हरियाली से भरी हुई है. यहां आपको ट्री हाउस में रहने का मजा भी मिलेगा.
जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी के बीच के बारे में. यह बीच यूपी का इकलौता बीच है, जिसका नाम चूका बीच है.
ये बीच शारदा नहर और शारदा डैम के बीचों-बीच में है.
इस बीच पर आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. यहां पर आपको शांति और सुकून दोनों मिलेगा.
चूका बीच टाइगर रिजर्व से घिरा हुआ है. इस कारण आपको जानवर भी देखने को मिलेंगे.
यह जगह पीलीभीत शहर के बाहरी एरिया में है. बरेली यहां से बस एक घंटे की दूरी पर है.
चूका बीच पर आकर प्रकृति की सुंदरता आपका मन मोह लेगी. यहां का सुहाना मौसम आपको पसंद आएगा.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा कुछ फोटो निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.