अगस्त का महीना शुरू होने के पहले ही जान लें कि इस महीने पड़ने वाली छुट्टियों में आप कहां-कहां अपना वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
अगस्त महीने में सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस, और रक्षाबंधन की छुट्टी के साथ-साथ शनिवार, रविवार को मिलाकर 5 दिन का अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
इन छुट्टियों में आप केवल पांच घंटे की दूरी पर अपना ट्रिप प्लान करें. ज्यादा दूर ना जाने के बावजूद भी आप नोएडा-गाजियाबाद के आस-पास ही घूम सकते हैं.
नोएडा-गाजियाबाद से करीब 2-3 घंटे की दूरी पर आगरा मथूरा का ट्रिप प्लान कर घूमने जा सकते हैं. ये 15 अगस्त के समय जाने का बेस्ट मौका है.
दो दिन आगरा में और तीन दिन मथुरा में समय बिताने का अच्छा समय है. इन छुट्टियों में आप पूरा आगरा और मथुरा घूम सकते हैं.
उत्तराखंड का नैनीताल कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां इको केव गार्डन, स्नो व्यू प्वाइंट, टिफिन टॉप और नैना देवी मंदिर समेत बहुत सी जगह हैं. यहां का नेचर और शांति आपको मग्नमुग्ध कर देगा.
हरिद्वार ऋषिकेश को उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों में माना जाता है. ये नोएडा से महज तीन घंटे की दूरी पर हैं. यहां पर लोग अपना 15 अगस्त का वीकेंड बहुत अच्छे से प्लान कर सकते हैं.
हरिद्वार की बात करें तो यहां मनसा देवी, हर की पौड़ी, पारद शिवलिंग, सप्तऋषि आश्रम, चंडी देवी मंदिर घूम सकते हैं.
तो वहीं ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, तेरह मंजिला मंदिर, कुंजापुरी मंदिर आदि जगहों पर घूम सकते हैं.
गाजियाबाद से मुक्तेश्वर 6 घंटे की दूरी पर बना हुआ है. ये जगह भी फैमिली और दोस्तों के साथ वीकेंड प्लान करने के लिए काफी अच्छी जगह है. मुक्तेश्वर में प्रकृति की सुंदर नजारा देखने को मिलता है.