यूपी में 200 एकड़ में बनेगी नई विधानसभा, तीन हजार करोड़ में बनेगी दिल्ली संसद जैसी इमारत

Shailjakant Mishra
Jul 31, 2024

विधानसभा

नई संसद की तरह ही अब उत्तर प्रदेश में भी नए विधानभवन का निर्माण कराने की तैयारी है.

योगी सरकार की योजना

बताया जा रहा है कि योगी सरकार इसको लेकर योजना बना रही है. इसके लिए जमीन तलाशन की कवायद चल रही है.

200 एकड़ जमीन तलाशने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने भव्य विधानभवन के निर्माण के लिए करीब 200 एकड़ जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं.

LDA को जिम्मेदारी

लखनऊ विकास प्राधिकरण को जमीन तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और जल्द इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है.

तलाश रही जमीन

सरकार ऐसी जमीन तलाश रही है जो शहर से सटा और खुला हो. यहां पार्किंग, ट्रैफिक जैसी सुविधाओं में किसी परेशाना का सामना न करना पड़े.

यहां था प्रस्ताव

पहले दारुलशफा और उसके आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर नया विधानभवन बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.

कितना बजट

बताया जा रहा हैकि यूपी में नए विधानभवन को बनाने के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये अनुमानित लागत है.

कई जगह के नाम सुझाए गए

कई जगहों के नाम विधानभवन को लेकर सुझाए गए हैं, जिनमें चिड़ियाघर की जमीन, वृंदावन योजना सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड पर भारतीय गन्ना अनुसंधान परिसर की भूमि शामिल है.

100 साल पुरानी बिल्डिंग

मौजूदा विधानसभा करीब 100 साल पुरानी है. जो लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है. इसका उद्घाटन 1928 में हुआ था.

ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें

विधानसभा की कार्रवाई के दौरान यहां ट्रैकिक जाम जैसी दिक्कतों से जूझना पड़ता है.

डिस्क्लेमर

विधानसभा की ये फोटो एआई द्वारा निर्मित काल्पनिक फोटो हैं. चित्रण का जी यूपीयूके वास्तविक होने का दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story