ट्रेन के अंदर डीएम से कम नहीं होता टीटीई, टिकट-जुर्माने से लेकर ये बड़ी पावर

Shailjakant Mishra
Jul 31, 2024

रेलवे

रेलवे में नौकरी का सपना लाखों प्रतियोगी छात्र-छात्राओं देखते हैं.

सुविधाएं

रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं, अच्छी सैलरी मिलती है. जिसके चलते रेलवे में नौकरी की चाहत लेकर बच्चे तैयारी करते हैं.

TTE की नौकरी

रेलवे में टीटीई की नौकरी को भी आकर्षक माना जाता है. टीटीई का काम ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के टिकट चेक करना होता है.

आती हैं भर्ती

टीटीई की भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करता है. जिसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट से आप आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा

टीटीई बनने के लिए आयोजित की जाने वाली प्री और मेंस परीक्षा को पास करना होता है. अधिक डिटेल आप रेलवे की वेबसाइट पर देख पाएंगे.

सैलरी

टीटीई की सैलरी की बात की जाए तो सातवें वेतन के अनुसार एक टीटीई को 9400 से 35000 रुपये वेतन मिलता है.

भत्ता

इसके अलावा 1900/- ग्रेड पे + डीए + एचआरए + अन्य भत्ता भी मिलता है.

मुफ्त यात्रा

टीटीई और उनके परिवार के सदस्यों को कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाती है.

प्रमोशन

टीटीई बनने के बाद आपको अलग-अलग पदों पर प्रमोशन भी मिल सकता है. पदोन्नति के बाद आपके वेतन और उपलब्ध सुविधाओं में भी वृद्धि होगी.

वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, प्रधान टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि के पदों पर भी हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story