बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से सर्कुलर जर्नी टिकट के नाम से एक स्पेशल टिकट जारी किया जाता है. इस सर्कुलर जर्नी टिकट के जरिए आठ अलग-अलग स्टेशनों से यात्रा किया जा सकता है.
कई स्टेशनों में चढ़ सकते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. इस टिकट का ज्यादातर उपयोग घूमने का शौक रखने वाले लोग या फिर तीर्थयात्री करते हैं.
सर्कुलर टिकट किसी भी कैटेगरी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकता है. इसमें जहां से आप यात्रा शुरू करते हैं वहीं पर यात्रा को समाप्त कर सकते हैं.
सर्कुलर जर्नी टिकट की वैलिडिटी 56 दिन की होती है. इस टिकट को बुक कराने को लेकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जहां से आपकी यात्रा शुरू हो रही है. वहीं पर ये यात्रा खत्म भी होनी चाहिए.
सर्कुलर जर्नी टिकट लंबी यात्रा के दौरान ली जा सकती है. अगर आप सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदते हैं तो बार-बार स्टेशनों पर उतरकर टिकट करवाने की आवश्यकता नहीं होगी.
सर्कुलर जर्नी टिकट से आपका समय बचता है और आपका सफर भी आसान होता है.