विटिलिगो एक प्रकार की ऑटोइम्यून बीमारी कहलाती है, जो त्वचा में मेलेनिन कम होने से बढ़ती है. इससे त्वचा पर सफेद धब्बे छोड़ देती है जो आसानी से साफ़ नहीं होते है
इस समस्या में आमतौर पर दाग बेहद ही शर्मनाक होते है साथ ही इनका इलाज संभव नहीं है पर कुछ घरेलू उपाय से ये तक किये जा सकते है
ये दाग ज्यादातर अंडाकार जैसे होते है
इस प्रकार के दाग आपको ज्यादातर धुप में दिखाई देते है समय के साथ साथ इनका आकर और निशान बढ़ने लगते है.
अपने शरीर पर होने वाले इस प्रकार के निशान दाब्बे को आसानी ये कम कर सकते है. कैसे आइए जानते है यहाँ
प्रकाश के चिकित्सा इलाज में आप नैरोबैंड यूवीबी, सोरालेन प्लस अल्ट्रावायलेट ए करवा सकते है.
मेलेनिन का इजेक्शन आप डॉक्टर्स की सलाह से लगवा सकते है , ये बहुत आपकी कोशिकाओं के लिए जरुरी है.
सबसे पहले आप अपनी डाइट में विटामिन सी और ओमेगा -3 को शामिल करें
मार्किट में कुछ ऐसे क्रीम और लोशन मोजूद है जो इस बीमारी में कारगार है. इससे दाग दब्बे दूर हो सकते है
एक रीसर्च में माना गया है की विटिलिगो की बीमारी धुप में जाने के साथ साथ बढ़ने लगती है इसलिए धुप में न जाये