vitiligo treatment

विटिलिगो एक प्रकार की ऑटोइम्यून बीमारी कहलाती है, जो त्वचा में मेलेनिन कम होने से बढ़ती है. इससे त्वचा पर सफेद धब्बे छोड़ देती है जो आसानी से साफ़ नहीं होते है

Zee News Desk
Aug 16, 2023

vitiligo symptoms

इस समस्या में आमतौर पर दाग बेहद ही शर्मनाक होते है साथ ही इनका इलाज संभव नहीं है पर कुछ घरेलू उपाय से ये तक किये जा सकते है

लक्षण

ये दाग ज्यादातर अंडाकार जैसे होते है

लक्षण

इस प्रकार के दाग आपको ज्यादातर धुप में दिखाई देते है समय के साथ साथ इनका आकर और निशान बढ़ने लगते है.

vitiligo treatment

अपने शरीर पर होने वाले इस प्रकार के निशान दाब्बे को आसानी ये कम कर सकते है. कैसे आइए जानते है यहाँ

प्रकाश चिकित्सा

प्रकाश के चिकित्सा इलाज में आप नैरोबैंड यूवीबी, सोरालेन प्लस अल्ट्रावायलेट ए करवा सकते है.

मेलेनिन इंजेक्शन लगवाएं

मेलेनिन का इजेक्शन आप डॉक्टर्स की सलाह से लगवा सकते है , ये बहुत आपकी कोशिकाओं के लिए जरुरी है.

हेल्दी खाना खाएं

सबसे पहले आप अपनी डाइट में विटामिन सी और ओमेगा -3 को शामिल करें

लोशन लगाएं

मार्किट में कुछ ऐसे क्रीम और लोशन मोजूद है जो इस बीमारी में कारगार है. इससे दाग दब्बे दूर हो सकते है

धूप से बचाव

एक रीसर्च में माना गया है की विटिलिगो की बीमारी धुप में जाने के साथ साथ बढ़ने लगती है इसलिए धुप में न जाये

VIEW ALL

Read Next Story