यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सीएम योगी विधान भवन पर सबसे ज्यादा ध्वजारोहण करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त 2024 को विधानभवन में लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण किया.
ऐसा करने वाले प्रदेश के वह पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. यह रिकॉर्ड अभी तक किसी और सीएम के नाम नहीं था.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे.
सीएम योगी का पहला कार्यकाल 12 मार्च 2022 को समाप्त हुआ था.
इसके बाद पांच साल बाद वह दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
गुरुवार को उन्होंने लगातार आठवीं बार ध्वजारोहण का कीर्तिमान बनाया.
सीएम योगी आजादी के बाद सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं.
सीएम योगी का दोनों कार्यकाल मिलाकर सात वर्ष, 148 दिन हो गए हैं.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कार्यकाल चार बार में सात वर्ष, 16 दिन का ही था.
मायावती ने अपने चार बार के कार्यकाल में आठ बार ध्वजारोहण किया है.
तीन बार मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव का कुल कार्यकाल छह वर्ष, 274 दिन का रहा था.
दो बार मुख्यमंत्री रहे संपूर्णानंद का कार्यकाल पांच वर्ष, 345 दिन ही था.
अखिलेश यादव एक बार के कार्यकाल में पांच वर्ष, चार दिन मुख्यमंत्री रहे.
गोविंद वल्लभ पंत का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल सबसे अधिक आठ वर्ष, 127 दिन का रहा था.
मायावती ने चार बार और मुलायम सिंह ने तीन बार शपथ ली, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी.