इन तरीकों से करें वालों पर नारियल पानी का इस्तेमाल

आइए यहां जानते हैं कि नारियल पानी का इस्तेमाल अपने बालों पर किन किन तरीकों से कर सकते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 04, 2023

बालों को झड़ने से रोकने में कारगर

नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम हमारे बालों को झड़ने से रोकने में कारगर हो सकता है.

समस्याएं दूर होंगी

नारियल पानी के यूज से बाल तेजी से बढ़ाते हैं और बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं.

नारियल पानी और शैंपू

बालों को शॉफ्ट, हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए आधा कप नारियल का पानी में शैंपू मिलाए और इसी से बालों को साफ करें.

नारियल पानी का स्प्रे करें

नारियल के पानी को स्प्रे वाले बोतल में डालें और इसे अपने बालों पर स्प्रे करें. स्कैल्प और बाल दोनों हेल्दी होंगे.

नारियल पानी और दही

नारियल पानी और दही का पेस्ट बनाकर बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें, कुछ मिनटों तक मसाज कर धोलें. हफ्ते में एक या फिर दो ऐसा करें.

नारियल का पानी और गुड़हल

गुड़हल के फूलों और नारियल के पानी का एक पेस्ट भी तैयार कर बालों में लगा सकती हैं, इसके लिए 8 गुड़हल के फूलों को मिक्सर में पीस लें.

गुड़हल का पेस्ट

पीसे हुए गुड़हल में नारियल पानी मिक्सकर पेस्ट बनाएं और बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद बालों को कवर करें और एक घंटे बाद धो लें

नारियल पानी और एलोवेरा जेल

2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 से 3 चम्मच नारियल पानी अच्छे से मिक्स करें और पूरे सिर पर अप्लाई करें.

नारियल पानी और एलोवेरा जेल

नारियल पानी और एलोवेरा जेल के पेस्ट को सिर में लगातक कुछ देर हाथों से मसाज करें. इसके बाद ऐसे ही लगभग आधे घंटा रहने दे फिर बालों को धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story