Samudrik Shastra: किसी व्यक्ति के हाथ में 6 उंगली होना उन्हें खास बनाता है, उनमें विशेष प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं.
शरीर में उंगलियों का बहुत महत्व है, लोग उंगलियों और अंगूठे को आपस जोड़कर अलग-अलग मुद्राओं में ध्यान करते हैं.
हस्तशास्त्र की माने तो हाथों की उंगलियों की संख्या किसी भी इंसान के मस्तिष्क को प्रभावित कर सकती है.
ऐसे व्यक्ति जिसके हाथ में 6 अंगुली हों उनको उसका फायदा अवश्य मिलता है.
6 अंगुली वाले लोग पांच उंगली वालों की तुलना में काम को अधिक बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
जिन हाथों या पैरों में 1 और उंगली छोटी उंगली से जुड़ती हो तो उस उंगली पर बुध पर्वत का प्रभाव होता है.
किसी व्यक्ति की 1 अतिरिक्त उंगली अगर अंगुठे से जुड़ती हो तो उस उंगली पर शुक्र पर्वत का प्रभाव माना जाता है.
6 अंगुली वाले लोग काफी भाग्यशाली होते हैं और हमेशा अधिक फायदा कमाने वाले होते हैं.
6 अंगुली वाले लोगों का दिमाग काफी तेज होता है और ऐसे लोग सभी काम पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते हैं.
6 अंगुली वाले लोगों को एक अच्छा आलोचक माना जाता है.