हाथों में 6 उंगली होना होता है खास

Samudrik Shastra: किसी व्यक्ति के हाथ में 6 उंगली होना उन्हें खास बनाता है, उनमें विशेष प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 04, 2023

अलग-अलग मुद्राओं में ध्यान

शरीर में उंगलियों का बहुत महत्व है, लोग उंगलियों और अंगूठे को आपस जोड़कर अलग-अलग मुद्राओं में ध्यान करते हैं.

मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं

हस्तशास्त्र की माने तो हाथों की उंगलियों की संख्या किसी भी इंसान के मस्तिष्क को प्रभावित कर सकती है.

होता है फायदा

ऐसे व्यक्ति जिसके हाथ में 6 अंगुली हों उनको उसका फायदा अवश्य मिलता है.

काम में बेहतर

6 अंगुली वाले लोग पांच उंगली वालों की तुलना में काम को अधिक बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

बुध पर्वत

जिन हाथों या पैरों में 1 और उंगली छोटी उंगली से जुड़ती हो तो उस उंगली पर बुध पर्वत का प्रभाव होता है.

शुक्र पर्वत का प्रभाव

किसी व्यक्ति की 1 अतिरिक्त उंगली अगर अंगुठे से जुड़ती हो तो उस उंगली पर शुक्र पर्वत का प्रभाव माना जाता है.

काफी भाग्यशाली

6 अंगुली वाले लोग काफी भाग्यशाली होते हैं और हमेशा अधिक फायदा कमाने वाले होते हैं.

दिमाग काफी तेज

6 अंगुली वाले लोगों का दिमाग काफी तेज होता है और ऐसे लोग सभी काम पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते हैं.

अच्छा आलोचक

6 अंगुली वाले लोगों को एक अच्छा आलोचक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story