सपने में बच्चों को देखना नहीं है कोई आम घटना

Sapne Mein Chote Bache Dekhna: सपने में आपने भी देखा है छोटे बच्चे को, कोई बड़ी खुशखबरी तो नहीं मिलने वाली.

Padma Shree Shubham
Sep 04, 2023

अनजान छोटे बच्चे को देखना

सपने में किसी अनजान छोटे बच्चे को देखना जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का संकेत देता है. घर में समृद्धि आ सकती है और सभी बिगड़े काम बन सकते हैं.

संतान की इच्छा

संतान की इच्छा रखने वाली महिलाएं सपने में रोते हुए बच्चे को देखें तो इसका अर्थ है कि उनकी ये इच्छा जल्दी पूर्ण होने वाली है.

योजना में असफलता

आमतौर पर सपने में रोता बच्चा दिखे तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति अपनी बनाई योजना में असफल होने वाले हैं.

रोता बच्चा

सपने में रोता बच्चा दिखे तो इसका अर्थ है कि उसके घर में किसी को बड़ी बीमारी हो सकती है.

नवजात शिशु

नवजात शिशु को सपने में रोते देखना संकेत देता है कि व्यक्ति व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में एक दर्दनाक क्षण से गुजरने वाला है.

नवजात

सपने में नवजात को अपनी गोद में देखते हैं तो किसी करीबी के घर से जल्द ही बच्चे के जन्म की खुशखबरी मिल सकती है.

जुड़वा बच्चों को देखना

सपने में जुड़वा बच्चों को देखने का मतलब है कि व्यक्ति को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.

निःसंतान दम्पति

निःसंतान दम्पति में से किसी एको सपने में जुड़वा बच्चे दिखे तो जल्दी बच्चे के जन्म का संकेत मिलता है.

पॉटी करते देखना

छोटे बच्चे को यदि महिला सपने में पॉटी करते देखे तो जल्द उसके मायके से कोई सूचना आ सकती है.

पॉटी करते देखना

छोटे बच्चे को सपने में पॉटी करते देखने का अर्थ है कि उस व्यक्ति के नए दोस्त बनने वाले हैं.

VIEW ALL

Read Next Story