उत्तराखंड देवताओ की भूमि माना जाता है यह वे स्थान है जहा से चार धाम यात्रा स्थित है
चार धाम यात्रा के अलावा यहाँ पर कई प्रसिद देवी देवताओ के मंदिर भी है
देखिए जोशीमठ में जल सैलाब की AI तस्वीरें
इन तस्वीरों में देखिए जब धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ जाने पर जोशीमठ का हाल कुछ ऐसा होगा.
जोशीमठ उत्तराखंड का सबसे प्राचीन शहरों में से एक है.
जोशीमठ शहर जमीन में दरारों के वजह से काफी चर्चा में रहा है
हिन्दुधर्म के अनुसार जोशीमठ बहुत ही प्रसीद स्थान माना जाता है , ये कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानो का प्रवेश द्वार है.
ये शहर धौलीगंगा और अलकनंदा के संगम तट पर बसा हुआ है