चाय के बाद ही कॉफी सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थों में से एक है. इसकी खुशबू और तादगी की दुनिया दीवानी है.
पर क्या आप जानते है कि इसका उपयोग करके आप आपने चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक बना सकते है
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो आपकी स्किन में निखार लाने में प्रभावी है. इसका नियमित उपयोग जल्द असर देने में सक्षम है
कॉफी से अगर आप अपने चेहरे का स्क्रब करते हैं तो इससे स्किन में ब्लड फ्लो बेहतर होता है जो आपकी स्किन पर चमक लाने में मददगार साबित हो सकता है.
फल के साथ कॉफी फेसपैक लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट और मुलायम हो सकती है.
कॉफी फेसपैक लगाने से आपकी स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को बाहर किया जा सकता है. एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में भी यह काफी असरदार है.
एक कटोरी में कॉफी पाउडर लें. इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक फेस मसाज करें.
कॉफी में मौदूद कैफीन का एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव आंखों की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.