IAS की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं. इस प्रकार से सवाल आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.
UPSC, PCS के साथ ही IT कंपनियों के इंटरव्यू में भी कैंडिडेट का कॉमन सेंस चेक करने के लिए इस तरह के सवाल किए जाते हैं.
इस प्रकार के सवालों से पता चलता है कि इंटरव्यू देने वाला सवालों में उलझ तो नहीं रहा? क्या वह सवाल का मूल समझ पा रहा है?
इस प्रकार के सवालों से पहली दफा कंफ्यूजन पैदा होता है और कैंडिडेट गलत जवाब दे देते हैं.
विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ सेकंड्स सोचकर इन सवालों का जवाब दिया जाए तो जवाब सही हो सकता है.
हम भी ऐसा ही सवाल और उसका जवाब बताने जा रहे हैं,जो पहली बार कन्फ्यूजन पैदा करते हैं.
जब हमने इस सवाल को कुछ लोगों से पूछा तो 99% लोगों ने पहली बार में इसका गलत जवाब दिया.
जैसे ही आप 100 में से 10 घटाएंगे, हमारे पास 90 बचेगा और 90, 100 नहीं है। इसलिए हम 100 में से केवल एक बार ही 10 घटा सकते हैं.