100 में से 10 कितनी बार घटा सकते हैं? जवाब देने में 99.9% लोगों फेल

Sandeep Bhardwaj
Sep 22, 2023

Common Sense Questions

IAS की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं. इस प्रकार से सवाल आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

UPSC And PCS

UPSC, PCS के साथ ही IT कंपनियों के इंटरव्यू में भी कैंडिडेट का कॉमन सेंस चेक करने के लिए इस तरह के सवाल किए जाते हैं.

Common Sense Questions

इस प्रकार के सवालों से पता चलता है कि इंटरव्यू देने वाला सवालों में उलझ तो नहीं रहा? क्या वह सवाल का मूल समझ पा रहा है?

Common Sense Questions

इस प्रकार के सवालों से पहली दफा कंफ्यूजन पैदा होता है और कैंडिडेट गलत जवाब दे देते हैं.

विशेषज्ञ

विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ सेकंड्स सोचकर इन सवालों का जवाब दिया जाए तो जवाब सही हो सकता है.

Common Sense Questions

हम भी ऐसा ही सवाल और उसका जवाब बताने जा रहे हैं,जो पहली बार कन्फ्यूजन पैदा करते हैं.

सवाल है, 100 में से 10 कितनी बार घटा सकते हैं?

99% People Failed To Answer

जब हमने इस सवाल को कुछ लोगों से पूछा तो 99% लोगों ने पहली बार में इसका गलत जवाब दिया.

Answer

जैसे ही आप 100 में से 10 घटाएंगे, हमारे पास 90 बचेगा और 90, 100 नहीं है। इसलिए हम 100 में से केवल एक बार ही 10 घटा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story