लखनऊ की इस सुपरफास्ट ट्रेन में सीटें डबल, 4 राज्यों के लिए खटाखट मिलेंगे कन्फर्म टिकट

Pooja Singh
Aug 18, 2024

एलएचबी कोच

लखनऊ से भोपाल और रायपुर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है. कोच बढ़ने से सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

गरीब रथ एक्सप्रेस

12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस में 17 अगस्त से लग गए हैं. वहीं 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 18 अगस्त से नए रैक लगे.

लगेंगे नए कोच

12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ में 18 अगस्त और 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में 19 अगस्त से नए कोच लग गए हैं.

सीटों की संख्या

इन ट्रेनों में अभी तक आईसीएफ कन्वेंशनल कोच वाले रैक लगे हैं. प्रत्येक कोच में 78 सीटें होती हैं. एलएचबी रैक लग जाने से सीटों की संख्या 80 हो जाएगी.

कुल 22 कोच

लखनऊ से भोपाल तक चलने वाली गरीब रथ में शनिवार से नए कोच लगाए जा रहे हैं. इन ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी के 20 कोच समेत कुल 22 कोच होंगे.

508 अतिरिक्त बर्थ

एलएचबी कोच लगने से 6 अतिरिक्त थर्ड एसी इकॉनमी के कोच बढ़ेंगे. पहले ये 14 थे. ऐसे में इन ट्रेनों में 508 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे.

ये हैं सुविधाएं

कोच में मोबाइल होल्डर, दिव्यांग के लिए हर कोच में टॉयलेट की सुविधा, फोल्डेबल टेबल, फुट ऑपरेटेड पानी की टोंटियां उपलब्ध होंगी. इनमें खास किस्म के बॉटल होल्डर लगे हैं.

टूंडला रेलवे स्टेशन

सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए फायर स्मोक डिटेक्टर लगाए गए हैं. अब तेजस का टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज होगी.

तेजस एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 18 अगस्त से टूंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर ठहराव करने का निर्णय लिया है.

ये रहेगा समय

ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ से रवाना होकर 9.40 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में तेजस 82502 नई दिल्ली से चलकर शाम 05.57 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी.

रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से 18 अगस्त को 04219 लखनऊ दिल्ली रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

चारबाग स्टेशन

चारबाग स्टेशन से रात 9.10 बजे चलकर आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए सुबह 6.35 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी.

रक्षाबंधन पर खास

वापसी में 04220 दिल्ली लखनऊ रक्षाबंधन स्पेशल 19 अगस्त को दिल्ली स्टेशन से शाम 7.20 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए सुबह 5.30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 22 कोच लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story