भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर माहौल गर्म रहता है. फैंस से लेकर मैदान में खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी हो जाती है.
भारत पाक के बीच क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों में अक्सर गहमागहमी होती देखी ही होगी.
क्रिकेट के मैदान और उससे बाहर भी कई बार ऐसे मामले हुए हैं, जब खिलाड़ियों में आपस में ही नोंक-झोंक हुई. टिपण्णी को लेकर विवाद हो गया.
साल 2003 वर्ल्डकप के दौरान भज्जी और यूसुफ के बीच हुई भिडंत काफी चर्चा में रही थी.
निजी टिप्पणी को लेकर भज्जी और यूसुफ के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे को 'छुरी-कांटा' लेकर मारने को उतारू हो गए.
1992 के विश्व कप में जावेद मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे के बीच की झड़प भी काफी चर्चाओं में रही थी.
भारतीय किरन मोरे ने मियांदाद को रन रनआउट अपील की, जिसको लेकर मियांदाद चिढ़ गए और क्रीज पर ही उछलने लगे.
साल 1996 में वर्ल्डकप के दौरान सोहेल और वेंकटेश भी आपस में भीड़ गए थे. पाक बल्लेबाज आमिर सोहेल ने वेंकटेश की गेंद पर चौका मारकार उनकी ओर उंगली से इशारा किया.
वेंकटेश ने भी राउंड द विकेट गेंद कर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और उन्ही के अंदाज में इशारा करते हुए उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया