India Vs Pak: वर्ल्डकप में भारत-पाक टीम के बीच हुई वो झड़प, जिसमें 'छुरी-कांटा' लेकर मैदान में कूद पड़े थे खिलाड़ी

user Rahul Mishra
user Oct 01, 2023

India Vs Pak

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर माहौल गर्म रहता है. फैंस से लेकर मैदान में खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी हो जाती है.

खिलाड़ियों में भिडंत

भारत पाक के बीच क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों में अक्सर गहमागहमी होती देखी ही होगी.

नोंक-झोंक

क्रिकेट के मैदान और उससे बाहर भी कई बार ऐसे मामले हुए हैं, जब खिलाड़ियों में आपस में ही नोंक-झोंक हुई. टिपण्णी को लेकर विवाद हो गया.

मैदान में भज्जी

साल 2003 वर्ल्डकप के दौरान भज्जी और यूसुफ के बीच हुई भिडंत काफी चर्चा में रही थी.

'छुरी-कांटा'

निजी टिप्पणी को लेकर भज्जी और यूसुफ के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे को 'छुरी-कांटा' लेकर मारने को उतारू हो गए.

भारतीय विकेटकीपर

1992 के विश्व कप में जावेद मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे के बीच की झड़प भी काफी चर्चाओं में रही थी.

अपील को लेकर नोकझोंक

भारतीय किरन मोरे ने मियांदाद को रन रनआउट अपील की, जिसको लेकर मियांदाद चिढ़ गए और क्रीज पर ही उछलने लगे.

पवेलियन लौटने का इशारा

साल 1996 में वर्ल्डकप के दौरान सोहेल और वेंकटेश भी आपस में भीड़ गए थे. पाक बल्लेबाज आमिर सोहेल ने वेंकटेश की गेंद पर चौका मारकार उनकी ओर उंगली से इशारा किया.

सोहेल क्लीन बोल्ड

वेंकटेश ने भी राउंड द विकेट गेंद कर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और उन्ही के अंदाज में इशारा करते हुए उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया

VIEW ALL

Read Next Story