नौएडा की इन रोमांटिक जगहों पर गुजारें नाइट, कपल्स कभी न भूलेंगे वो हसीन पल

Oct 02, 2023

कई बार ऐसा होता है की लोग ऑफिस के काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं की अपने पार्टनर के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं.

हम आपको बताते है की कपल्स के लिए नौयडा में नाइटआउट के लिए शानदार जगह कौन सी है.

लॉजिक्स सिटी सेंटर

लॉजिक्स सिटी सेंटर नोयडा के शानदार जगहो में से एक है. यहा की इंटीरीयर डिजाइन रोंमाटिक कपल्स को अपने तरह आकर्षित करता है.

नौयडा गोल्फ कोर्स

नौयडा गोल्फ कोर्स कपल्स क्वालिटी टाइम को शानदार और यादगार बनाने के लिए एकदम चौचक जगह है.

वर्ल्ड ऑफ वंडर्स

नोयडा 38 में स्थित वर्ल्ड ऑफ वंडर्स अपने ट्रैवेल डेस्टिनेशन के लिए ज्यादा फेमस है.

गार्डन गैलेरिया

नोयडा 18 में स्थित यह जगह कपल्स के नाइटआउट की जरुरत की सारी चीजें उपलब्ध कराता है.

गार्डन ऑफ फाइव सेंसज

गार्डन ऑफ फाइव सेंसज नोयडा का शानदार पार्क है, यहा कपल्स अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम का आनंद लेने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story