नदी में विसर्जित करने का नियम

अगर लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति मिट्टी की बनी हुई है, तो उसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में विसर्जित कर देना चाहिए।

Zee Media Bureau
Nov 11, 2023

मूर्ति को लगाते हैं भोग

दीवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी को कई तरह की चीजों का भोग लगाया जाता है.

दीवाली के अगले दिन दान

दीवाली के अगले दिन उन चीजों को पहले दान में देना चाहिए और फिर उसके बाद खुद के लिए रखना चाहिए.

न करें गलतियां

दीवाली के बाद अक्सर लोग लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति से जुड़ी जाने-अनजाने कुछ गलतियां कर बैठते हैं.

पूजा के नियम

दीवाली पूजा (पूजा के नियम) को दोष लग जाता है और पूजा का फल भी नहीं मिलता है, जबकि पूजा के बाद मूर्ति से जुड़े नियम हैं.

गंगाजल से स्नान कराएं

यदि मूर्ति चांदी, सोने या पीतल की है तो मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराने के बाद वापस उसके स्थान पर रख देना चाहिए या फिर तिजोरी में बैठाने चाहिए.

Murti ka kya karen

मूर्ति मिट्टी की है तो उसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी के पास ले जाना चाहिए और फिर नदी में प्रतिमाओं को विसर्जित करना चाहिए.

Lakshmi Ganesh Murti ka kya karen

आप चाहें तो किसी शुद्ध पात्र में जल भरकर घर पर ही मूर्तियां गला सकते हैं लेकिन भूल से भी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियों को पेड़ के नीचे न रखें.

VIEW ALL

Read Next Story