कमजोरी के ये 7 लक्षण दिखें तो सावधान, कहीं बॉडी में इस विटामिन की कमी तो नहीं?

Zee News Desk
Aug 25, 2023

Vitamin B12

अन्य विटामिन्स की तरह ही Vitamin B12 भी शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है , इसकी कमी से हमें गंभीर समस्याएं हो सकती है.

symptoms of vitamin b12

Vitamin B12 से हमारा नर्वस सिस्टम और दिमाग स्वस्थ रहता है , इसका काम ब्लड सेल्स बनाना है इसकी कमी हो जाने पर हमें अंदरूनी कमज़ोरी महसूस होती है

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कमी से कई बड़े रोग जैसे सर दर्द , मांसपेशियों में दर्द की समस्या अक्सर बनी रहती है.

लक्षण

हमेशा सर दर्द रहना , मन न लगना , थकान , हाथ पैरों में दर्द , स्किन पर पीलापन , मुँह में छाले

कैसे करें कमी पूरी

आप , शेलफिश मछली, लाल मांस, टूना मछली, सैलमन मछली, का हफ्ते में एक बार सेवन करके इसकी कमी पूरी कर सकते है.

बादाम का दूध

बादाम का दूध विटामिन बी 12 की कमी तेजी से दूर कर सकता है , या आप रोज दूध का सेवन बादाम के साथ करें .

चीज़ और अंडा

आप अपनी डाइट में चीज़ और अंडे की मात्रा को बड़ा दीजिये इससे आपको प्रोटीन भी मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story