अगर आप इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो , पहाड़ घाटियों को देखने के बजाय आप भारत की इन मशहूर झीलों का दीदार करें.
भारत की ये प्रसीद झीलें आपका दिल जीत लेंगी और आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगी.
फूलों की झील कहें जाने वाली डल झील जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है , ये देशभर के पयटकों के बिच में काफी मशहूर है , यहाँ साथ - साथ शालीमार बाग़ और निशत बाग़ जैसे फ़्लोटिंग गार्डन्स भी मौजूद है.
लोकतक झील ये मणिपुर की सबसे फेमस झीलों में से एक है , यहाँ का पानी सबसे साफ़ माना जाता है, फ़्लोटिंग नैशनल पार्क केइबुल लामजाओ नैशनल पार्क में स्थित है.
ये ओडिशा में स्थित सबसे बड़े कोस्टल यानी तटीय झील में से एक है , इस झील का नज़ारा देखने लायक होता है.
वेम्बनाड झील भारत की सबसे लम्बी झील है , इसका विस्तार कई जिलों तक फैला हुआ है , इसे कोच्ची लेक के नाम से भी जाना जाता है , इस झील में नेहरू ट्रॉफ़ी बोट का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है
ये एशिया की सबसे बड़ी झील है , सोन बील झील असम में स्थित है , इस झील में खेती भी की जाती है , इस जगह जाने का सही समय मार्च के महीने में है