धीरेंद्र शास्त्री को आज के समय में कौन नहीं जानता. हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए पागल है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्चे पर सामने वाले की जीवन भर की कुंडली लिख देते हैं. वो जिस का भी नाम पर्चे पर लिखते हैं. पंडाल में उसका ही नंबर आ जाता है.
15 अक्टूबर से मां दुर्गे के नवरात्रि शुरू हो गए हैं. हर कोई मां के व्रत रख सुख भोगने की मन्नत मांगता है.
वहीं शराब को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शराबियों को करार जवाब दे दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नवरात्रि के नाम पर शराब छोड़ने वालों को करारा जवाब दिया है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कुछ लोगो होते हैं, जो नवरात्रि में शराब बिल्कुल नहीं पिएंगे. वह शराब की जगह चाय पीना शुरू कर देते हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा कि नवरात्रि खत्म होने के बाद वो आदमी नौ दिनों की कसर दसवीं रात को निकाल लेता है.
नवरात्रि खत्म होने के तुरंत बाद आदमी शराब दौबारा पीनी शुरू कर देता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा यह बहुत ही गलत बात है.