Zee News Desk
Aug 30, 2023

एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में टॉप पर है.

रिपोर्ट के मुताबिक अगर प्रदूषण का यही स्तर बरकरार रहा तो आने वाले समय में यहां के लोगों की उम्र 11.9 साल कम हो जाएगी.

इस रिपोर्ट को यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट ने एयर क्वॉलिटी लाइव इंडेक्स ने यह रिपोर्ट जारी की है.

इसके मुताबिक देश की 67.4 आबादी उन जगहों रहती है जहां 40g/m3 से ज्यादा प्रदूषण है.

रिपोर्ट के मुताबिक pm 2.5 की वजह से औसत भारतीयों की आयु औसतन 5.3 साल कम हो जाती है.

दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है, जिसका असर यहां रहने वाले 1.8 करोड़ लोगों के जीवन पर पड़ सकता है.

अध्ययन में कहा गया है, सबसे कम प्रदूषित जिले पंजाब के पठानकोट में भी डब्ल्यूएचओ के मानक स्तर से सात गुना ज्यादा प्रदूषण है.

अगर मौजूदा स्तर बरकरार रहता है तो वहां जीवन प्रत्याशा 3.1 वर्ष कम हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story