डेढ़ लाख की आबादी, मनोरंजन के लिए सिनेमा घर तक नहीं, लेकिन देश दुनिया में मशहूर यूपी का ये शहर

Pradeep Kumar Raghav
Oct 02, 2024

राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय पहचान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के इस कस्बे की राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक खास पहचान है.

डेढ़ लाख की आबादी

इस कस्बे की आबादी लगभग डेढ़ लाख के आसपास पहुंच चुकी है, लेकिन मनोरंजन के लिये यहां सिनेना हॉल तक नहीं है.

कभी 4 सिनेमा हॉल थे

ऐसा नहीं है कि यहां कभी किसी ने सिनेमा शुरू नहीं करना चाहा, एक समय पर यहां 4 सिनेमा हॉल हुआ करते थे.

सिनेमा घर बन गए बैंक्वेट हॉल

इस कस्बे में मोहन टॉकीज ,गगन टॉकीज, इंदिरा टॉकीज और तस्वीर महल टॉकीज हुआ करते थे जो या तो अब टूट चुके हैं या उनमें बैंक्वेट हॉल बन गए.

सिनेमा देखने के लिए 30 कि.मी. का सफर

यहां अगर किसी का सिनेमा देखने का मन करे तो उसे 46 किलोमीटर दूर या तो सहारनपुर जाना पड़ता है या फिर 30 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर जाना पड़ता है.

कोई मॉल भी नहीं

इस कस्बे में छुट्टी का दिन एन्जॉय करने के लिए सिनेमा हॉल ही नहीं कोई मॉल या पार्क भी नहीं है, जहां परिवार के साथ घूमा फिरा जा सके.

देवबंद में मनोरंजन का कोई साधन नहीं

यह कस्बा जहां मनोरंजन के नाम पर सिनेमा, पार्क या मॉल कुछ नहीं है इसका नाम देवबंद है यह नाम आपने अक्सर खबरों में सुना होगा.

क्यों प्रसिद्ध है देवबंद

देवबंद दारुल उलूम मदरसा की वजह से देश ही नहीं दुनियाभर में प्रसिद्ध है. देश- विदेश में इसे उच्च अरबी व इस्लामी शिक्षा का केंद्र माना जाता है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story