पैसों से भरी रहती है यहां के लोगों की जेब, अमीरी में उधमबाज है उत्तराखंड का ये जिला

Preeti Chauhan
Oct 02, 2024

उत्तराखंड

उत्तराखंड भारत के उत्तर में स्थित एक सुंदर प्रदेश है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता सबका मन मोह लेती है.

उत्तराखंड में बहुत से धार्मिक स्थल

ये राज्य अपने सौंदर्य, पहाड़ियों और जलप्रपातों के लिए प्रसिद्ध है. उत्तराखंड में बहुत से धार्मिक स्थल हैं. हरिद्वार,नैनीताल, ऋषिकेष जैसी जगहें है.

क्या आप जानते हैं

क्या आप जानते हैं उत्तराखंड का सबसे अमीर और उसके बाद का कौन सा जिला सबसे अमीर है. यानी सेकंड नंबर पर कौन सा जिला है.

नहीं, नहीं ये नहीं हैं...

आपके दिमाग में प्रदेश की अमीरी के मामले में देहरादून या नैनीताल आ रहा होगा. रुकिए...

सबसे अमीर हरिद्वार

उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला हरिद्वार है. हरिद्वार जिला धार्मिक पर्यटन के लिहाज से बड़ा स्थान रखता है. इस जिले की काफी धार्मिक महत्ता है.

पर कैपिटा इनकम

हरिद्वार में पर कैपिटा इनकम 3 लाख, 62 हजार, 688 रुपये हैं.

दूसरे नंबर पर कौन सा जिला?

इस लेख में जानते हैं कि हरिद्वार के बाद कौन सा वो जिला है जो प्रदेश में अमीरी के मामले में दूसरे नंबर पर है.नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं...

उधम सिंह नगर

हरिद्वार के बाद उत्तराखंड का दूसरा सबसे अमीर जिला उधम सिंह नगर हैं.

औद्योगिक विकास

ये जिला औद्योगिक विकास के लिए जाना जाता है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 2, 69.070 है.

तीसरे नंबर पर देहरादून

तीसरे नंबर पर देहरादून आता है. ये राज्य की राजधानी है, लेकिन पर 2 लाख 35 हजार, 707 कैपिटा इनकम के साथ ये अमीरी के मामले में तीसरे पायदान पर है.

चौथे नंबर नैनीताल

चौथे नंबर नैनीताल आता है. यहां 1 लाख, 90 हजार 627 के साथ पर कैपिटा इनकम के मामले में तीसरे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर चमोली है. चमोली की पर कैपिटा इनकम 1 लाख 27 हजार, 330 रुपये है

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story