देवरिया की दस यादगार जगहें, देवरहा बाबा की समाधि से अहिल्यापुर देवी मंदिर के दर्शन जरूर करें

Zee News Desk
Oct 06, 2023

देवरहा बाबा आश्रम

देवरहा बाबा आश्रम देवरिया के मइल गांव में सरयू नदी के किनारे स्थित है.

देवरहा बाबा

देवरहा बाबा ने 19 जून 1990 में वृंदावन में समाधि ली थी. वह जनकल्याण के लिए काम करते थे.

रामचंद्र विद्यार्थी भवन

यह भवन देवरिया के लाल शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को समर्पित है.

रामचंद्र विद्यार्थी

रामचंद्र विद्यार्थी महज 13 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए शहीद हो गए थे.

वाटर पार्क

देवरिया में स्थित वाटर पार्क चारो तरफ हरियाली से घिरा हुआ है. दूर-दूर से लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं.

अहिल्यापुर देवी मंदिर

देवरिया जिला मुख्यालय से 11 किमी दूरी पर स्थित यह मंदिर नवरात्रि में भक्तों के लिए आस्था को केंद्र होता है.

अहिल्यापुर देवी मंदिर

बताया जाता है कि अंग्रेजी हूकूमत को भी मां दुर्गा की शक्ति के आगो सिर झुकाना पड़ा था.

हनुमान मंदिर

देवरिया का हनुमान मंदिर देवताओं के सिद्ध स्थानों में से एक है.

हनुमान मंदिर

यह मंदिर बड़े तालाब से घिरा हुआ है, जिसमें विभिन्न प्रकार की मछलियां पाई जाती हैं.

देवरही माता मंदिर

देवरही माता मंदिर लगभग 200 साल पुराना बताया जाता है. यह देविरया के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

देवरही माता मंदिर

ऐसा कहा जाता है कि देवरिया जिले का नाम देवरही माता मंदिर के नाम पर भी रखा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story