गाड़ी-प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त आया, पढ़ लें अक्टूबर के अच्छे दिनों की लिस्ट

Pranjali Mishra
Oct 06, 2023

सनातन धर्म में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है.

अक्टूबर माह में कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में यह महीना बेहद खास है.

अक्टूबर में पितृ पक्ष भी पड़ रहा है, जिसके कारण कई मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं.

हालांकि, कुछ ऐसे कार्य हैं, जिन्हें शुभ मुहूर्त देखकर इस महीने भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको इतंजार नहीं करना पड़ेगा.

आइए अक्टूबर मास के बचे हुए दिनों में पड़ने वाले सभी शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट जानते हैं.

सर्वार्थ सिद्धि योग

ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग बेहद शुभ माना जाता है. आने वाले दिनों में 08, 18, 22, 23, 27 और 30 अक्टूबर के दिन इस निर्माण हो रहा है.

अमृत सिद्धि योग

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अमृत सिद्धि योग में पूजा-पाठ करने से जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. 18 और 27 अक्टूबर के दिन इस शुभ योग का निर्माण हो रहा है.

नामकरण के लिए शुभ मुहूर्त

अगर आप बच्चे का नामकरण इसी महीने करना चाहते हैं तो 08, 12, 15, 16, 22, 25 और 26 अक्टूबर का दिन इसके लिए शुभ रहेगा.

अन्नप्राशन और कर्णवेध मुहूर्त

अन्नप्राशन संस्कार के लिए 16, 23 और 26 अक्टूबर शुभ रहेगा. इसके अलावा कर्णवेध संस्कार के लिए 15 और 28 अक्टूबर का दिन शुभ रहेगा.

वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

अगर आप वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 08, 15, 23 और 25 अक्टूबर का दिन शुभ है. वहीं प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए 04, 09, 10, 19 और 20 अक्टूबर उपयुक्त रहेगा.

विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और उपनयन संस्कार मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story