बेहतर होगा कि आप कुछ देर हथेलियों को राहत दें. पंखे या कूलर के पास ठंडी जगह में बैठने से जलन कम होगी.
यदि मिर्च की जलन का हथेलियों पर असर अधिक है तो आटे का लेप लगा लें.
हाथों में हो रही जलन को दूर करने के लिए आप ठंडे तेल यानी ठंडे तेल का सहारा ले सकते हैं.
कुछ देर तक हथेलियों में घी लगाकर रखें. 15-20 मिनट में राहत मिल जाएगी.
हाथ की जलन को शांत करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी बहुत प्राचीन नुस्खा है.
दूध, दूध की मलाई और दही त्वचा के लिए कूलिंग एजेंट होते हैं, जिससे यह जलन को शांत करने में मददगार हैं.
शहद की तरह एलोवेरा भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह त्वचा की कई समस्याओं के लिए एक रामबाण उपाय है.
शहद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फ्लेमेरी गुणों के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है.
हाथों की जलन को शांत करने के लिए आप हाथों पर बर्फ रगड़ सकते हैं, इससे बहुत राहत मिलती है.