थोड़ी देर के लिए कुछ काम न करें

बेहतर होगा कि आप कुछ देर हथेलियों को राहत दें. पंखे या कूलर के पास ठंडी जगह में बैठने से जलन कम होगी.

Zee Media Bureau
Sep 12, 2023

आटे का लेप लगा लें

यदि मिर्च की जलन का हथेलियों पर असर अधिक है तो आटे का लेप लगा लें.

ठंडा तेल लगाएं

हाथों में हो रही जलन को दूर करने के लिए आप ठंडे तेल यानी ठंडे तेल का सहारा ले सकते हैं.

घी लगाएं

कुछ देर तक हथेलियों में घी लगाकर रखें. 15-20 मिनट में राहत मिल जाएगी.

नींबू रगड़ें

हाथ की जलन को शांत करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी बहुत प्राचीन नुस्खा है.

दूध या दही लगाएं

दूध, दूध की मलाई और दही त्वचा के लिए कूलिंग एजेंट होते हैं, जिससे यह जलन को शांत करने में मददगार हैं.

एलोवेरा लगाएं

शहद की तरह एलोवेरा भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह त्वचा की कई समस्याओं के लिए एक रामबाण उपाय है.

शहद लगाएं

शहद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फ्लेमेरी गुणों के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है.

बर्फ रगड़ें

हाथों की जलन को शांत करने के लिए आप हाथों पर बर्फ रगड़ सकते हैं, इससे बहुत राहत मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story