ॐ गुरुवे नम: मंत्र का जाप आप दिन में किसी भी वक्त कर सकते हैं.
सफाई कर्मी एवं दिव्यांगजनों को इस दिन कुछ न कुछ दान करें.
प्रत्येक गुरूवार को विशेष पूजा अर्चना करें. ॐबृहस्पतये नम: मंत्र का जाप करें.
घर में पीतल की वस्तुएं लेकर आएं.
घर के वास्तु को बदलें.
घर में दीपक जलाए. शाम को तुलसी जी की आरती अवश्य करें.
माथे पर केसर का तिलक लगाएं. सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कद्दू, चने की दाल,हल्दी, पीला वस्त्र, पुखराज