आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट 2024 आ रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जा रही है.
यूपी बोर्ड 10वी का रिजल्ट आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लिंक ऑनलाइन upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जारी होगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद आप रोल नंबर से अपने नंबर चेक कर पाएंगे. बिना रोल नंबर के आप हाईस्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम चेक नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि कैसे रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आप पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर upmsp.edu.in 10th result 2024 लिंक दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक करें.
इसके बाद आप UP Board 10th Roll Number भरकर सबमिट करें. लॉगिन होते ही आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 सामने स्क्रीन पर आ जाएगा. फिर इसके बाद यूपी बोर्ड Login का पेज खुलेगा. यहां पर अपना जिला और एग्जाम का ईयर चुनें.
रोल नंबर डालते समय जल्दबाजी नहीं करें. गलत नंबर डालने पर आपका रिजल्ट नहीं दिखेगा या किसी और का दिख सकता है. इससे आप परेशान हो सकते हैं. इसलिए धैर्य से काम लें.
इस बात का ध्यान रखें कि आपके लॉगिन में आपको जो यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 दिखाई देगा, उसे सिर्फ डाउनलोड करके न छोड़ें.गलती से वो डिलीट हो सकता है या फाइल करप्ट हो सकती है. इसलिए इसका साफ सुथरा प्रिंट निकालकर सुरक्षित जरूर रख लें. हार्ड कॉपी मिलने में थोड़ा समय लगेगा.
अगर किसी वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाए या मार्कशीट न खुले तो घबराएं नहीं, आराम से दोबारा चेक करें, बड़ों की हेल्प लें. बता दें यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया.