Naga and Aghori sadhus

कुंभ मेले या माघ मेले में नागा और अघोरी साधू नज़र जाएंगे जाएंगे. उनकी दुनिया बहुत रहस्यमयी होती है. आइए जानते हैं अंतर

Zee News Desk
Jul 28, 2023

Naga and Aghori sadhus

'नागा' शब्द का अर्थ पहाड़ से होता है और इसलिए वो 'पहाड़ी' या 'नागा' कहलाते हैं. 'नागा' का अर्थ 'नग्न' रहने वाले व्यक्तियों से भी है.

Naga and Aghori sadhus

अघोरी शब्द का संस्कृत भाषा में मतलब होता है 'उजाले की ओर'. यह शब्द को पवित्रता और सभी बुराइयों से मुक्त है

Naga and Aghori sadhus

नागा संन्यासी कुछ दिन एक गुफा में रहते हैं ,कुछ नागा वस्त्र पहनकर तो कुछ नग्न ही गुप्त स्थान पर रहकर तपस्या करते हैं

Naga and Aghori sadhus

ज्यादातर अघोरी श्मशान घाट पर रहते हैं. वैसे कई अघोरी गुफाओं और सुनसान इलाकों में भी रहते हैं.

Naga and Aghori sadhus

नागा साधु रात और दिन मिलाकर केवल एक ही समय भोजन करते है

Naga and Aghori sadhus

अघोरी श्मशान घाट की अधजली लाशों को निकालकर उनका मांस खाते हैं, ऐसा करने से उनकी तंत्र करने की शक्ति प्रबल होती है.

Naga and Aghori sadhus

अघोरी खुद को पूरी तरह से शिव में लीन करना चाहते हैं. शिव के पांच रूपों में से एक रूप 'अघोर' है.

VIEW ALL

Read Next Story