23 साल के इस खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, जड़ दी सबसे तेज फिफ्टी

Zee News Desk
Sep 27, 2023

नेपाल ने बनाए कई रिकॉर्ड

एशिया खेलों में हिस्सा ले रही नेपाल की टीम ने जबरदस्त कारनामा किया है. टी20 में नेपाल ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इसके अलावा टीम के एक खिलाड़ी ने सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा है.

नेपाल ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

नेपाल की टीम ने मंगलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर बनाया, जो अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.

युवराज सिंह का टूटा रिकॉर्ड

सिक्सर किंग युवराज सिंह का 12 गेंदों में सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड भी इस मैच में टूट गया है.

दीपेंद्र सिंह ने जड़ा सबसे तेज अर्द्धशतक

नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए. यह टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है.

Dipendra Singh Airee record

दीपेंद्र सिंह ने महज 8 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया. उनकी पारी के दौरान गंगनचुंबी छक्के ही देखने को मिले.

Dipendra Singh Airee fastest Fifty

उन्होंने पहली 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़े, इसके बाद दो रन लिए और इसके फिर बैक टू बैक दो गेंदों को मैदान के बाहर पहुंचाया.

Dipendra Singh Airee fastest half century

दीपेंद्र ने केवल 10 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 छक्के शामिल हैं.

yuvraj singh record

बता दें कि इससे पहले सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा साल 2007 में किया था.

Dipendra Singh Airee profile

23 वर्षीय दीपेंद्र सिंह एरी बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक 52 वनडे खेले हैं, इसके अलावा 39 टी20 मैचों में 141 की औसत से 1043 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story