एशिया खेलों में हिस्सा ले रही नेपाल की टीम ने जबरदस्त कारनामा किया है. टी20 में नेपाल ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इसके अलावा टीम के एक खिलाड़ी ने सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा है.
नेपाल की टीम ने मंगलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर बनाया, जो अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
सिक्सर किंग युवराज सिंह का 12 गेंदों में सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड भी इस मैच में टूट गया है.
नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए. यह टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है.
दीपेंद्र सिंह ने महज 8 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया. उनकी पारी के दौरान गंगनचुंबी छक्के ही देखने को मिले.
उन्होंने पहली 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़े, इसके बाद दो रन लिए और इसके फिर बैक टू बैक दो गेंदों को मैदान के बाहर पहुंचाया.
दीपेंद्र ने केवल 10 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 छक्के शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा साल 2007 में किया था.
23 वर्षीय दीपेंद्र सिंह एरी बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक 52 वनडे खेले हैं, इसके अलावा 39 टी20 मैचों में 141 की औसत से 1043 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.