घर में कपड़ों को इस्त्री करने के लिए प्रेस का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन कई बार साफ कपड़ों को यह खराब कर देती है.
इसकी वजह है कि प्रेस के निचले पार्ट में मौजूद कालापन. जिसके दाग कपड़ों पर इस्त्री पर लग जाते हैं. लेकिन आप इसे 5 मिनट में ही आसानी से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
सबसे पहले नींबू मिले पानी को कॉटल बॉल्स से भिगो दें. इससे दाग सॉफ्ट होंगे और आसानी से साफ हो जाते हैं.
इसके बाद आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना है. जो इन दागों को आराम से साफ करने में काम आएगा. नीचे इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है.
आपको सबसे पहले एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच बेकिंग सोडा लेना है, इसमें 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
अब इस पेस्ट को प्रेस के जले हुए पार्ट पर लगा दें और करीब 7 से 8 मिनट इसे लगा रहने दें. इससे बाद इसे ब्रश से साफ करें.
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा को टूथपेस्ट के साथ भी यूज कर सकते हैं. यह ट्रिक भी प्रेस का कालपन दूर कर देगी.
3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें टूथपेस्ट मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को प्रेस के जले हुए भाग पर लगा दें.
करीब 6 से 7 मिनट बाद इसे ब्रश से साफ करें. प्रेस पर मौजूद गंदगी दूर हो चुकी होगी.
यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.