'अ' अक्षर से अक्षर

भगवान नरसिम्‍हा का नाम अपने बेटे को दे सकते हैं. शिवजी और विष्‍णुजी को अक्षर भी कहते हैं. यह आपके बेटे के लिए एकदम अलग नाम हो सकता है.

Padma Shree Shubham
Feb 29, 2024

'अ' अक्षर से अनघ

अपने बेबी बॉय को अनघ नाम दे सकते हैं जिसका अर्थ होता है शुद्ध और निष्पाप. यह बहुत ही पवित्र नामों में से एक है.

'ध' अक्षर से धीर

अपने बेबी बॉय को 'ध' अक्षर से धीर नाम दे सकते हैं. जिसका मतलब होता है साहसी व बहादुर.

'द' अक्षर से दिव्‍याय

दैवीय शक्‍ति से युक्‍त नाम के लिए आप दिव्‍य नाम चुन सकते हैं. आपके बेबी बॉय को यह नाम दिव्‍य और पवित्र नाम देने जैसा होगा.

'क' अक्षर से कविन

बेटे के नाम 'क' से निकला है तो कविन नाम दे सकते हैं. इसका मतलब होता है कवि और ज्ञानी.

'व' अक्षर से विभव

विभव नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं जिसका मतलब अमीर, संपन्‍न और उत्‍कृष्‍ट व बेहतरीन होता है.

'य' अक्षर से योग

योग नाम का अर्थ होता है जोड़ना, योग एक पवित्र नाम है जिसको आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं.

'श' अक्षर से शर्वाय

'श' अक्षर से शुरू अगर नाम चुनना है तो शर्वाय चुन सकते हैं जिसका मतलब होता है सर्व, जो सब कुछ हो व ब्रह्मांड भी इसका अर्थ है.

'म' अक्षर से महत

यदि आपके बेटे का नाम 'म' से शुरू करना है तो महत नाम दे सकते हैं जिसका अर्थ है महान और चमकदार. आपके बेटे पर यह नाम जचेगा.

VIEW ALL

Read Next Story