इस दिवाली ऐसे करे मेकअप लोग छुप-छुप कर आपको ही देखेगें

Zee News Desk
Nov 11, 2023

फेसवॉश

सबसे पहले चेहरे की धूल और नमी को हटाने के लिए फेसवॉश से अपने चेहरे को धोएं. इसके बाद हथेलियों या नर्म तौलिए से चेहरे को सुखा लें.

क्रीम या लोशन

चेहरे पर कभी भी कोई लोशन या क्रीम लगाए बिना मेकअप करें. वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो एलोवेरा जेल भी लगा सकती

फाउंडेशन

लिक्विड फाउंडेशन की जगह फाउंडेशन स्टिक का इस्तेमाल करें. मेकअप स्पन्ज से फाउंडेशन को चेहरे पर फैला ले, स्पन्ज से फाउंडेशन आसानी से चेहरे पर स्प्रेड होता है.

आईलाइनर

आईलाइनर लगाने में हाथ हिलने पर लाइन बिगड़ जाती है. इसे आसानी से लगाने के लिए आईलैश के ठीक ऊपर डॉट्स बनाए, इससे सीधी लाइन बनाने में आसानी होगी और टाइम भी कम लगेगा.

आईशौडो

आईशैडो पर मेहनत नहीं करनी है तो आप जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं उससे छोटा सा सर्क आईलिड्ट बन बनाएं और उसे भरें. फिर रिंग फिंगर से स्प्रेड कर लें.

लिपस्टिक

अपने आउटफिट से मेल खाती हुई लिपस्टिक लगाएं, और तारीफ पाऐं.

ग्लैमरस ब्लाउज

कढ़ाई, सेक्विन और मिरर वर्क आपके ब्लाउज में ग्लैमर का तड़का लगा देंगे इस दिवाली करें कुछ नया ट्राइ, अच्छी तरह फिट हुआ ब्लाउज आपके संपूर्ण रूप को निखार देगा.

ज्वेलरी

आउटफिट के स्टाइल को निखारने में एसेसरीज अहम भूमिका निभाती हैं, झूमर झुमके, एक स्टेटमेंट नेकलेस, चूड़ियाँ, निखार ओर बढ़ाती हैं. एक मैचिंग क्लच या पोटली बैग आपके पहनावे को पूरा कर आकर्षक बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story