इस दिवाली पर ट्राई करें ऐसे आउटफिट, परिवार से पार्टी में छा जाएगा आपका लुक

Zee News Desk
Nov 10, 2023

ड्रेपिंग

इस दिवाली अपनी साड़ी को एक अनूठा मोड़ देने के लिए बंगाली, महाराष्ट्रीयन या गुजराती ड्रेपिंग जैसी विभिन्न ड्रेपिंग शैलियों के साथ प्रयोग करें और तारीफ पाऐं.

ग्लैमरस ब्लाउज

कढ़ाई, सेक्विन और मिरर वर्क आपके ब्लाउज में ग्लैमर का तड़का लगा देंगे इस दिवाली करें कुछ नया ट्राइ, अच्छी तरह फिट हुआ ब्लाउज आपके संपूर्ण रूप को निखार देगा

बल्ट के साथ पहने साड़ी

आपकी हैंडलूम साड़ी पुरानी हो चुकी है और इसका मेकओवर करना है तो पुरानी हैंडलूम साड़ी को बेल्ट या फिर कोर्सेट के साथ कैरी करे साड़ी के साथ बेल्ट पहनने से आपका लुक परफेक्ट दिखाई देते है.

रेट्रो विंटेज

पुरानी साड़ी को कुछ अनोखे अंदाज में बांधना चाहती है तो आप रेट्रो विटेज स्टाइल कैरी कर सकते हैं. रेट्रो शर्ट को सिपल या फिर हेड पेंटेड साड़ी के साथ पहन सकती है, इस स्टाइल को दिवाली पर कैरी करें और तारीफ पाऐं.

कैप संग साड़ी

केप कोटूर स्टाइल काफी चलन में है, केप यानी लाबदा और बिना बाजू का कपड़ा, कोटूर यानी फेशनेबल कपड़ा इस कपड़े को आप साड़ी के ऊपर पहन सकते हैं

प्लीटेड साड़ी

खूबसूरती से पैटर्न वाले पल्लू को कमर के चारों ओर एक बेल्ट के साथ सेट किया जाता है, इस दिवाली पर प्लीटेड साड़ी पहन ट्रे़ड़ फोलो करें.

कलर ब्लॉक साड़ी

फैशन की दुनिया में कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड में है. और इस दिवाली इस से अच्छा कोई दुसरा ओपसन नही हो सकता.

काउल नेक साड़ी

काउल साड़ी एक अर्ध-सिलाई वाली साड़ी होती है, इसका निचला आधा भाग एक काउल जैसा होता है, यह साड़ी निश्चित रूप से ध्यान खींचती है, इस दिवाली आप ये भी ट्राई कर सकती है.

Organza साड़ी

Organza साड़ी पेस्टल रंग और फ्लोरल प्रिंट में सबसे अच्छी लगती है, प्रिंट और कढ़ाई भी organza साड़ियों में बहुत लोकप्रिय है इस दिवाली लगना चाहती है, सबसे अलग तो ये जरूर ट्राई करें.

VIEW ALL

Read Next Story