इस दिवाली ट्राई करें ये डैशिंग हेयरस्टाइल, फेसबुक पर लग जाएगी लाइक्स की झड़ी

Zee News Desk
Nov 10, 2023

लो पोनीटेल

ये सबसे कम समय में बनने वाला हेयरस्‍टाइल है, दिवाली के किसी भी आउटफिट के साथ बना सकते है, यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो सब आउटफीट के साथ जाता है.

ब्रेडेड बन

यह हेयरस्टाइल साड़ी के साथ बहुत अच्छी लगती है,एक साइड पार्ट निकालें और ऊपर से एक सेक्शन ले उस सेक्शन के साथ छोटी चोटी बनाएं.

फिशटेल ब्रेड

इस दिवाली आपके लिए एक और क्लासिक हेयरस्टाइल विकल्प है, इस हेयरस्‍टाइल ट्राई कर तारीफ पाऐं. यह हेयरस्‍टाइल भारतीय पारंपरिक परिधान के साथ काफी अच्छी दिखती है.

मैसी हेयरस्‍टाइल

मैसी हेयरस्टाइल एक ऐसा हेयरस्‍टाइल है जिसे आप बिना धुले बालों में भी बनाकर स्‍टाइलिश लुक पा सकती हैं,दिवाली की रात चाहे सूट-साड़ी या फिर लहंगा पहनिए, ये हेयरस्‍टाइल आपको ट्रेंडी लुक देगा.

ट्रेडिशनल बन

इस तरह का जूड़ा एथनिक वियर के साथ सबसे अच्छा लगता है, आपके बाल लंबे हैं तो इस हेयरस्‍टाइल को जरूर ट्राय करें, क्‍लासी लुक पाने के लिए जूड़े में गजरा लपेटना न भूलें.

हाफ अपडू

आपके बाल सामान्य रूप से चमकदार और सीधे हैं, तो यह हेयरस्‍टाइल आपके लिए परफेक्‍ट है. इस दिवाली ये हेयरस्‍टाइल ट्राई करें और तारीफ पाऐं.

वेवी हेयरस्टाइल

वेवी हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है, दिवाली के दिन स्टनिंग लुक के लिए आप वेवी हेयरस्टाइल कैरी कर सकती है. वेस्टर्न और इंडियन किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story