दिवाली पर दूर करें पितृदोष, नदी किनारे इन आसान उपायों से प्रसन्न हो जाएंगे पूर्वज

Pooja Singh
Oct 29, 2024

दिवाली पर्व

हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. इस दिन लक्ष्मी और गणेश पूजन की पूजा का खास महत्व है.

खास उपाय

दिवाली पर कुछ खास उपाय करने की परंपरा भी है. माना जाता है कि इससे घर में सुख-शांत और समृद्धि का वास होता है. ऐसे में कुछ उपाय पितरों को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं.

कार्तिक अमावस्या

दरअसल, अमावस्या को पितरों को समर्पित तिथि के रूप में देखा जाता है. ऐसे में जानिए पितरों को प्रसन्न करने के लिए आपको कार्तिक अमावस्या या दिवाली के दिन क्या-क्या काम करने चाहिए.

करें ये उपाय

पितृदोष दूर करने के लिए दिवाली की शाम आपको गंगा नदी के किनारे या फिर किसी पीपल के पेड़ तले 16 दीपक पितरों को याद करते हुए जलाने चाहिए. माना जाता है इससे पितरों की आत्मा तृप्त होती है.

करें ये दान

हिंदू धर्म में अन्नदान को महादान कहा जाता है. ऐसे में पितरों के निमित्त इस दिन आपको जरूरतमंद लोगों को अन्नदान भी करना चाहिए. आप ब्राह्मणों को भोजन भी करवा सकते हैं. इससे भी पितृ शांत होते हैं.

वस्त्र दान

दिवाली के दिन अगर आप जरूरतमंदों को गर्म कपड़े दान में देते हैं तो पितृ देवताओं का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है. अगर गर्म कपड़े ना भी दे पाएं तो अपनी सामर्थ्य के अनुसार आप वस्त्र दान कर सकते हैं.

पितरों की पूजा

दिवाली के दिन आपको देवी-देवताओं की पूजा के बाद अपने पितरों की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए. प्रदोष काल में पितरों की पूजा करने से जीवन की हर अड़चन दूर होने लगती है.

गीता का पाठ

दिवाली के दिन पितरों की पूजा करते समय आपको पितृसुक्त या फिर गीता का पाठ करना चाहिए. इनमें से किसी भी पवित्र पुस्तक का पाठ करने से पितृ प्रसन्न होते हैं. इससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story