प्रकाश का उत्सव कहे जाने वाला दिवाली का त्योहार नजदीक है. इस साल यह 12 नवंबर को है, इससे दो दिन पहले धनतेरस का पर्व होता है.
इस दिन घर में साफ-सफाई करने के साथ ही मां लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा-आराधना की जाती है.
मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से सुख-समृद्धि घर आती है और आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
इस धनतेरस लाफिंग बुद्धा भी जरूर घर लाएं. इसे घर में रखना पॉजिटिव एनर्जी लाता है. इसे घर के मेन गेट के सामने रखना चाहिए, जिससे सभी की इस पर पहली नजर जाए.
फेंग शुई के अनुसार घर में चीनी ड्रैगन रखना घर में सकारात्मक एनर्जी लाता है.
दिवाली से पहले फेंगशुई घर पर फेंगशुई कछुआ लाएं. कहा जाता है कि इसे रखने से धन संबंधी दिक्कतों दूर होती हैं और वैभव में बढ़ोतरी होती है.
मछलियों को भोजन कराने से ग्रह मजबूत होते हैं. इस बार दिवाली से पहले धनतेरस पर घर में फिश एक्वेरियम लेकर आएं. इससे आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.
चीनी सिक्कों को लाल धागे में बांधकर घर के मेन गेट पर लटका दें. ऐसा करना घर की सुख-समृद्धि के लिए बेहतर माना जाता है.
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. इसकी सत्यता-सटीकता का दावा जी न्यूज नहीं करता है.